नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- PhysicsWallah का फाउंडर अलख पाण्डेय (Alakh Pandey) ने नेट वर्थ के मामले में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को पछाड़ दिया है। अलख पाण्डेय की नेट वर्थ में 223 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस उछाल के बाद अलख पाण्डेय की नेट वर्थ 14510 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, शाहरुख की नेट वर्थ इस साल 12490 करोड़ रुपये हो गई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 (Hurun India Rich List 2025) में जगह बनाने में सफल रहे अलख पाण्डेय की चर्चा में इस समय खूब हो रही है।तेजी के साथ विस्तार कर रही PhysicsWallah कंपनी PhysicsWallah ने तेजी के साथ विस्तार किया है। वहीं, कंपनी की वित्तीय स्थिति भी और बेहतर हुई है। PhysicsWallah का नेट लॉस वित्त वर्ष 2025 में घटकर 243 करोड़ रुपये रहा गया है। एक साल पहले यह 1131 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवन्...