नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Hurun India 500 list: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शुमार हैं। एक्सिस बैंक की बैंकिंग इकाई बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया द्वारा बनाई गई लिस्ट में कहा गया है कि भारत की टॉप- 500 कंपनियों की कंबाइन वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर है, जो भारत की अपनी जीडीपी और संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और स्पेन की जीडीपी से भी अधिक है। अकेले टॉप-10 कंपनियों की कंबाइन वैल्यू सऊदी अरब की जीडीपी से अधिक है। इन सभी कंपनियों ने घरेलू स्टॉक मार्केट बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 को आउटपरफॉर्म किया है, जो क्रमशः 27 फीसद और 30 फीसद तक बढ़ गए, जबकि कंपनियों की औसत ग्रोथ 40% थी।हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में टॉप-10 कंपनियां और उनकी वैल्यू1. रिलायंस इंडस्ट्रीज वैल्यू: Rs.17...