नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को बीएसई पर 7% की गिरावट देखी गई और ये 2,289 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी की आइसक्रीम बिजनेस को एक नई इकाई 'क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड' में अलग करने की 'रिकॉर्ड डेट' के नजदीक आने के कारण हुई। हालांकि, कुछ मिनटों के ट्रेडिंग के बाद, शेयर ने अपने निचले स्तर से पलटाव किया और सुबह लगभग 10:40 बजे केवल 1.9% की गिरावट के साथ 2,378.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।डिमर्जर की योजना यह डिमर्जर 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी। HUL ने पहली बार इस योजना की घोषणा जनवरी 2025 में की थी और बाद में मई 2025 में बीएसई और एनएसई से मंजूरी हासिल की। यह कदम तेजी से बढ़ने वाले आइसक्रीम सेगमेंट को अपने मुख्य FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) ...