नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Hug Day 2025 Wishes And Quotes In Hindi: प्यार भरे दिल के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन बेहद खास होता है। हर साल इस लव मंथ की 12 फरवरी को दुनियाभर में प्रेमी जोड़े 'हग डे' के रूप में मनाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को शब्दों की कलम से एक प्यार भरी जादू की झप्पी देना चाहते हैं तो ये हग डे कोट्स मैसेज शायरी स्टेटस आपकी मदद कर सकते हैं। हग डे के इन खूबसूरत संदेशों को पढ़कर आपके पार्टनर के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी।हग डे कोट्स फॉर लव (Hug Day Quotes For Love) 1-बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे, सीने से लगा लो तुम अब चाहत अधूरी न रहे! Happy Hug Day My Love! 2-एक ही तमन्ना एक ही आरजू बांहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए! Happy Hug Day 3-बातों-बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो अदाओं से अपन...