नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अगर आप एक ऐसा स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जो फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ आपकी मानसिक स्थिति और मूड को भी समझे, तो Huawei का नया वियरेबल लॉन्च आपके लिए है। Huawei Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro अब भारत में खरीदी जा सकती हैं। यह नई स्मार्टवॉच सीरीज हेल्थ, वेलनेस और स्मार्ट कनेक्टिविटी के मामले में एक नया पैरामीटर बनाती है।फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग का शानदार कॉम्बिनेशन Huawei Watch Fit 4 सीरीज में 1.82-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। इन वॉचेज में 100 से भी ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिनमें वाटर स्पोर्ट्स के लिए रियल-टाइम रूट ट्रैकिंग की सुविधा भी शामिल है। साथ ही Huawei के स्मार्ट एल्गोरिदम के जरिए 24x7 हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वॉलिटी, स्ट्रेस लेवल और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकिंग ज...