नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर Huawei ने साबित कर दिया है कि ब्रांड की ताकत क्या होती है। हाल ही में लॉन्च हुई Huawei Mate 80 सीरीज ने चीन के स्मार्टफोन बाजार में ऐसा तहलका मचाया है, जिसकी उम्मीद शायद कंपनी को भी नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च के कुछ ही समय में Huawei Mate 80 सीरीज की 7.5 लाख (750,000) से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हालांकि, इतनी जबरदस्त डिमांड के साथ एक बड़ी समस्या भी सामने आई है। ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है, क्योंकि कंपनी की सप्लाई डिमांड के मुकाबले काफी पीछे चल रही है। कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर Huawei Mate 80 सीरीज या तो आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है या फिर वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।Huawei Mat...