नई दिल्ली, अगस्त 22 -- HTET Result : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए सभी 22 जिलों में 25 और 26 अगस्त को यह प्रक्रिया पूरा करवाने के लिए केन्द्र स्थापित किए गए हैं। राज्यों से संबंधित अभ्यर्थी अपने लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 30 और 31 जुलाई एचटेट परीक्षा को करवाई गई थी। किसी भी केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभ्यर्थी फोटो युक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है, उन विद्यालयों की और अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.or...