नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- HTET 2026: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक बहुत बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पहचान के अन्य विकल्पों को भी मंजूरी दे दी है।क्या है नया नियम और क्यों हुआ बदलाव? पिछले कई वर्षों से HTET रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को प्राथमिक पहचान पत्र के रूप में अनिवार्य किया गया था। हालांकि, आधार की गोपनीयता और अनिवार्य उपयोग पर सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों को आधार बनाते हुए शिक्षा बोर्ड ने इस साल नियमों में ढील दी है। अब अभ्यर्थी आधार कार्ड के बिना भी अपना आवेदन सफलतापूर...