नई दिल्ली, जुलाई 29 -- HTET Exam Guidelines : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी - HTET) आज 30 जुलाई और 31 जुलाई को प्रदेश भर के 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है। राज्य के 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी एचटीईटी में बैठेंगे। परीक्षा तीन स्तरों- लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के लिए आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई को लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शाम 3:00 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 120,943 अभ्यर्थी 399 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके बाद 31 जुलाई को टीजीटी और पीआरटी लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 2,01,517 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होंगे। वहीं लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा इसी दिन सांय 3:00 से 5:30 बजे तक कराई जाएगी, जिसमें 82,917 अभ्यर...