नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। अभ्यर्थी 17 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। एचएसएससी यानी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सीईटी ग्रुप सी परीक्षा के लिए करेक्शन पोर्टल लॉन्च करने का फैसला किया गया है, जो 26.07.2025 और 27.07.2025 को हुई थी। आयोग ने आगे नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों को यह पक्का करना होगा कि वे बढ़ाई गई कट-ऑफ तारीख यानी 14.06.2025 को या उससे पहले अपने दावे के सपोर्ट में जरूरी वैलिड डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। कमीशन के ऑफिस में फिजिकल फॉर्म में कैटेगरी में करेक्शन के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं...