रिपोर्ट, जुलाई 8 -- HSSC CET Exam Date 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को दो-दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 03:15 बजे से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी। इसी तरह अगले दिन भी इसी तरह इसी समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा सीईटी परीक्षा तिथि को लेकर एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि प्रिय अभ्यर्थियों, आप सभी अभ्यर्थियों को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एक लंबे अंतराल के इंतजार के बाद सीईटी 2025 आयोजित होने जा रहा है। सीईटी 2025 संपूर्ण प्रदेश में 26 और 27 जुलाई 2025 को कुल 04 शिफ्टों में संपन्न क...