नई दिल्ली, जुलाई 30 -- HSSC CET Answer Key OUT : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी hssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को आंसर-की के किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है, तो वे उसे 1 अगस्त तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 250/- रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति के साथ-साथ चयनित सेट, प्रश्न संख्या और उत्तर का स्रोत, जिस पर आपत्ति उठाई गई है, उसका प्रमाण भी स्पष्ट रूप से लिखना होगा। वरना आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा और पेपर का मूल्यांकन उसी के मुताबिक किया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को दो सत्र...