नई दिल्ली, जुलाई 29 -- HSSC CET Answer Key: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा की आंसर-की जारी करने वाला है। परीक्षार्थी hssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा कराई थी। आपको बता दें कि राज्य में ग्रुप सी पदों पर भर्ती इसी परीक्षा के आधार पर होगी। सीईटी के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती जैसे विभिन्न पदों की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। सीईटी का स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी...