नई दिल्ली, जून 12 -- HSSC CET 2025 : हरियाणा में ग्रुप सी भर्ती के लिए होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के रजिस्ट्रेशन की आज 12 जून अंतिम तिथि है। हरियाणा सीईटी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) करा रहा है। अंतिम दिनों में रोजाना लाख से ऊपर फॉर्म जमा हो रहे हैं। 10 जून को 1 लाख 8 हजार 13 अभ्यर्थियों ने सीईटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। 11 जून को 1 लाख 62 हजार 472 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 12 जून को रात 12.00 12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं।हरियाणा में CET के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज सीईटी के लिए फर्जी पोर्टल के बाद अब साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही इन पेजों पर अफवाह फैलाई जा रही है कि CET रजिस्ट्रेशन के लिए डेट बढ़ा दी गई है। HSSC चेयरमैन हि...