नई दिल्ली, जून 20 -- हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्ती के लिये होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लगभग साढ़े 13 लाख आवेदन मिले हैं और परीक्षा जुलाई में ली जा सकती है। यह जानकारी मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में सीईटी की तैयारियों की समीक्षा के लिए हुई एक बैठक में सामने आई। बैठक में राज्य के सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल हुये। मुख्य सचिव ने बताया कि सीईटी अगले महीने यानी जुलाई में लिए जाने की संभावना है। बैठक के दौरान बताया गया कि सीईटी के लिए लगभग 13,48,697 आवेदन प्राप्त हुये हैं। आवेदकों की बड़ी संख्या और परीक्षा के पैमाने को देखते हुए, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी ने दो से तीन दिनों की समय अवधि में परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। रस्तोगी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे अगले तीन दिनों के भ...