नई दिल्ली, जुलाई 25 -- HSSC CET Dress Code, Guidlines : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर राज्य में तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 व 27 जुलाई को प्रदेश भर में 1,338 सेंटरों पर चार शिफ्टों में ये एग्जाम होगा। परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए 9,045 रोडवेज और प्राइवेट बसों का इंतजाम किया गया है। 26 जुलाई व 27 जुलाई दोनों दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आने को कहा है। बसों, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों से जुड़ी सभी प्लॉनिंग कर ली गई हैं।यहां पढ़ें गाइडलाइंस 1- बिना एडमिट कार्ड किसी को...