नई दिल्ली, जून 13 -- HSSC CET last date : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ग्रुप सी भर्ती के लिए होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है। पहले यह 12 जून थी। सरकार ने इसके लिए दो दिन का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है। दरअसल सरल पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट बनवाने में समस्याएं आ रही थीं। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर अंतिम तिथि बढ़ाने की गुहार लगा रहे थे। अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी देते हुए आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा - 'आयोग ने अभ्यर्थियों के हित और उनके उत्साह को देखते हुए सीईटी 2025 का रजिस्ट्रेशन दो दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है,अतः अभ्यर्थी अब 14 जून 2025 रात 11.59 मिनट तक अपना सीईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं तथा रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 ज...