नई दिल्ली, जुलाई 25 -- HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा से ऐन पहले कुछ परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर बदल दिया है। आयोग के इस फैसले से कुरुक्षेत्र जिले के सेंटर कोड 23028 के परीक्षार्थी प्रभावित होंगे। पहले इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र का पता - माता वैष्णो देवी विद्या मंदिर, थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र (ब्लॉक बी) की जगह अब गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानीखेड़ा, कुरुक्षेत्र होगा। नया परीक्षा केंद्र पुराने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करना होगा। नया एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम देने आना होगा। रोल नंबर, जिन्हों अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है 5123028001 से 5123028258 5223028001 से 5223028258 5323028001 से 5323028258 5423028001 से 5423028258 26 और 27 जुल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.