शिमला, फरवरी 25 -- हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने महंगाई का झटका देते हुए शिमला शहर और उसके आसपास चलने वाली टैक्सी सेवा 'राइड विद प्राइड' के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नए किराया नियमों के तहत अब आम यात्रियों को प्रत्येक श्रेणी में 10 रुपए अधिक चुकाने होंगे। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों और IGMC अस्पताल जाने वाले मरीजों को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है, जिससे वे पहले की तरह ही पुराने किराए पर यात्रा कर सकेंगे। HRTC द्वारा संचालित इन टैक्सियों का संचालन शिमला शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जाता है, जिसमें कई प्रतिबंधित क्षेत्र भी शामिल हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन स्थानों तक पहुंच प्रदान करती है जहां निजी या अन्य व्यावसायिक टैक्सियों को अनुमति नहीं दी गई है। इनमें ऐतिहासिक मॉल रोड के समीप स्थित CTO पॉइंट प्रमुख हैं, जहां तक केवल निगम की टैक्सियां ज...