नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- एक ऑनलाइन फोरम रेडिट पर एक कर्मचारी ने एक अजीबोगरीब घटना का खुलासा किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी कंपनी के HR विभाग ने गलती से हर कर्मचारी को, यहां तक कि CEO को भी, एक "नौकरी से हटाए जाने का नोटिस" भेज दिया। यह घटना तब हुई जब HR टीम एक नए ऑटोमेशन टूल का परीक्षण कर रही थी। इस टूल को कंपनी से जाने वाले कर्मचारियों को अलविदा ईमेल भेजने के लिए बनाया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोई यह भूल गया कि इस टूल को "टेस्ट मोड" से "लाइव मोड" पर स्विच करना है।ईमेल पढ़ते ही मच गया हड़कंप इस भूल का नतीजा यह हुआ कि लगभग 300 कर्मचारियों को वह ईमेल मिल गया, जिसकी शुरुआत इस वाक्य से होती थी, "आपका लास्ट वर्किंग डे तुरंत प्रभाव से है।" ईमेल मिलते ही कंपनी की इंटर्नल चैट (स्लैक) पर तुरंत हड़कंप मच गया। एक मैनेजर ने ...