नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- HPU AE Recruitment 2025 Apply Online: हरियाणा पावर यूटीलिटी (HPU) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल कैडर में रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की गई है। एचवीपीएनएल में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर 2025 से से शुरू हो गए हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इन पदों के लिए ओवदन करने के इच्छुक उम्मीदवार hpvn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।शैक्षणिक योग्यता- 1. हरियाणा पावर यूटिलिटीज (एचपीयू) की ओर से भर्ती गेट-2023/गेट-2024/गेट-2025 के वैलिड अंकों या गेट-2022 (एकमुश्त मापदंड के रूप में) के आधर पर...