हमीरपुर, मई 15 -- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू), हमीरपुर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रवेश परीक्षा राज्य के दस जिलों के 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 10,517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें से 9782 स्नातक विषयों के लिए और 735 स्नातकोत्तर विषयों के लिए हैं। बीटेक में 5,387, बी फार्मेसी में 3,408, एमसीए में 322, एमबीए में 346, बीएचएमसीटी में 38, बीएससी एचएम में 50, एमएससी फिजिक्स में 25, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस में 23 और एमबीए टूरिज्म में 11 आवेदन आए हैं। इससे पहले नौ मई को होने वाली परीक्षा को एचपीटीयू प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया था। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत...