नई दिल्ली, मई 10 -- हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 11 मई को रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान विषय के सहायक प्रोफेसर की परीक्षाएं होनी थीं जिन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएंगी। उन्होंने अगली तिथि के लिए परीक्षार्थियों से वेबसाइट से जुड़े रहने को कहा है।एमडीयू में आज होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। एमडीयू जल्द ही आने वाले दिनों में शेड्यूल जारी करेगी। इस बार कॉलेज की परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज को नोडल कॉलेज बनाया गया है। बता दें कि एमडी यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी होने के बाद शुक्रवार से सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार...