नई दिल्ली, जनवरी 27 -- HPRCA Junior Office Assistant 2026: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA), हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 234 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो आज, 27 जनवरी 2026 से खुल गई है।भर्ती का विवरण और रिक्तियां हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा यह भर्ती निकाली गई है। कुल 234 पदों का श्रेणी-वार विवरण कुछ इस प्रकार है: सामान्य वर्ग (UR): 84 पद ईडब्ल्यूएस (EWS): 30 पद ओबीसी (OBC): 48 पद (UR और BPL मिलाकर) अनुसूचित जाति (SC): 57 पद (UR, BPL और WFF मिलाकर) अनुसूचित जनजाति (ST): 12 पद अन्य: स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (WFF) के लिए भी विशेष आरक्षित पद शामि...