नई दिल्ली, जुलाई 12 -- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए हैं जो रेगुलर बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे। HPBOSE की इस पहल से छात्रों को बिना पूरा साल गंवाए अपनी परीक्षा दोबारा देने का अवसर मिल रहा है।क्या है शेड्यूल कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 22 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक सुबह 8:45 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।22 जुलाई: संस्कृत, पंजाबी, उर्दू23 जुलाई: हिंदी25 जुलाई: सामाजिक विज्ञान26 जुलाई: अंग्रेजी28 जुलाई: राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र कक्षा 12 की परीक्षाएं 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक इसी समय में होंगी।22 जुलाई: अंग्रेजी23 जुलाई: लेखाशास्त्र, रसायन विज्ञान, इतिहास25 जुलाई: ज...