नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेजों के सत्यापन की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद कुल 1088 पदों के मुकाबले 1045 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है। इनमें 676 पुरुष और 369 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। हालांकि 43 पद पात्र अभ्यर्थियों के ना मिलने से रिक्त रह गए। आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिए गए हैं। उनकी नियुक्ति पुलिस विभाग द्वारा मूल दस्तावेजों के अंतिम सत्यापन के उपरांत की जाएगी। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बताया है। जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में कुल 708 पद विज्ञापित किए गए थे, लेकिन कुछ वर्गों में पात्र उम्...