नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- गेमिंग की दुनिया में HP ने एक और शानदार डिवाइस जोड़ते हुए *HP Omen Max 16* को भारत में लॉन्च कर दिया है। पावरफुल प्रोसेसर, हाई-रेजोलूशन डिस्प्ले और एडवांस ग्राफिक्स के साथ आने वाला यह लैपटॉप प्रो-गेमर्स और हैवी ड्यूटी यूज़र्स के लिए एक जबरदस्त विकल्प बनकर सामने आया है। HP Omen Max 16 की भारत में कीमत 3,09,999 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप Shadow Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे Amazon और HP के ऑफिशियल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसे खरीदने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें- Asus ने एकसाथ लॉन्च किए तीन लैपटॉप, ऐसे हैं ExpertBook P सीरीज के फीचर्सऐसे हैं लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस HP Omen Max 16 को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अल्ट्रा-हाई परफ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.