शिमला, अक्टूबर 21 -- हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात आग ने कई जगह जमकर कोहराम मचाया। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक निजी होटल 'कसोल इन' में भी आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आतिशबाजी के बीच अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते होटल की ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि ऊपरी मंजिल पर बने फैमिली स्वीट रूम, एक हॉल, दो स्टोर रूम और अन्य कीमती सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अग्निकांड के दौरान होटल में कई पर्यटक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों का सामान आग की जद में आने से जल गया। अग्निशमन विभाग को सोमवार रात करीब 8 बजे घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने एक मिनट के भीतर अपनी ट...