नई दिल्ली, मई 27 -- अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार फिल्म की कहानी एक आलीशान क्रूज पर गढ़ी गई है। इस बार 'हाउसफुल 5' में एक मर्डर मिस्ट्री, मज़ेदार, हंसने-गुदगुदाने वाले सीन और कई सारे एक्टर्स को एकसाथ देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म की पूरी शूटिंग एक क्रुज पर की गई है। जहां नाच, गाने, पार्टी की व्यवस्था के साथ जेल की भी है। इस ट्रेलर में कई ऐसे सीन है जो अपने पहले नहीं देखे होंगे और कुछ ऐसे जो आप हिंदी फिल्मों में देखते आ रहे हैं। फिल्म हाउसफुल 5 देगी जबरदस्त एंटरटेनमेंट करीब 4 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत रंजीत की असली वसीयत के मालिक जॉली की तलाश से होती है। इस फिल्म में एक नहीं 3 जॉली नजर आते हैं और फिर होता है एक मर्डर इनका आरोप इन तीनों जॉली और इनके प...