नई दिल्ली, जून 22 -- Housefull 5 Box Office Collection Day 16: हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म को क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। आज फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'हाउसफुल 5' के शनिवार के दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कमा लिया?वीकेंड में की फिर शानदार कमाई 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह,डीनो मोरिया और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार हैं। 'हाउसफुल 5' के सामने अब आमिर ख...