नई दिल्ली, जून 14 -- अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार थी। लेकिन समय के साथ ये फिल्म ऑडियंस पर से अपनी पकड़ भी छोड़ती जा रही है। सस्पेंस, थ्रिलर से भरी इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। शुरू में फिल्म ने सधी हुई कमाई की। लेकिन अब उनकी कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है। हाउसफुल 5 ने अपने दूसरे शुक्रवार को अभी तक की सबसे कम कमाई की। फिल्म अपने आठवें दिन सिर्फ इतने ही करोड़ जोड़ पाई। हाउसफुल 5 की कमाई Sacnilk के अनुसार फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की। अब तक फिल्म की कुल कमाई 133.25 करोड़ तक पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और इस कमाई में बढ़ोतरी देखी जाएगी। ये है हाउसफुल 5 की अब तक की कमाई की जानकारीपहला शुक्रवार-24 करोड़पहला ...