नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अब गर्मी और सर्दी के लिए अलग-अलग एसी और रूम हीटर लेने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि मार्केट में ऑल इन वन यानी हॉट और कूल एसी को सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। दरअसल अमेजन ने हॉट और कूल एसी को नॉर्मल एसी की कीमत पर बिक्री का ऑफर निकाला है। ऐसे में आप 30 से 35 हजार रुपये में हॉट और कूल एसी खरीद पाएंगे। इससे आपको रूम हीटर खरीदने पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे। यह एसी न सिर्फ किफायती कीमत और फीचर्स के साथ आते हैं, बल्कि इनके चलने पर कम बिजली की खपत होती है। आइए देखते हैं, इन पर मिलने वाले डील्स और डिस्काउंट.. यह 1.5 टन वाला 5 स्टार इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट AC है, जो Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें इन्वर्टर कम्प्रेसर दिया गया है जो कमरे के तापमान और हीट लोड के अनुसार अपनी कूलिंग क्षमता को खुद ब खुद एडजस्ट करत...