नई दिल्ली, जनवरी 2 -- Horoscope 2026: नए साल ने दस्तक दे दी है। हर साल की शुरुआत में लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि नया साल उनके लिए कैसा होगा? न्यूमेरेलॉजी के आधार पर 2026 सूर्य का साल है, जिसका नंबर 1 है। ऐसे में सूर्य की एनर्जी की वजह से कई लोगों की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आज बात करेंगे कि S नाम वालों के लिए साल 2026 कैसा होगा? बता दें कि नया साल S नाम वालों की जिंदगी में कई नए मौके लेकर आने वाला है। साथ ही इस साल कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इस दौरान कुछ रुकावटें भी आएंगी। नीचे विस्तार से जानें कि इस नाम के लोगों की जिंदगी में 2026 में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?राहु और शनि करेंगे ये काम अगर आपका नाम S से शुरु होता है तो साल 2026 में आपका कन्फ्यूजन थोड़ा बढ़ सकता है। दरअसल ऐसा राहु की ...