नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Numerology Number 9 Horoscope for 2026: हर साल का अंत कई यादें देकर जाता है। वहीं नए साल से कई उम्मीदें भी होती हैं। हर किसी के मन में जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की चाह होती है। अब सभी लोगों को 2026 का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनके लिए नया साल कैसा होगा? लोग राशिफल के जरिए अपने भविष्य का हिंट लेना चाहते हैं। वहीं मूलांक के आधार पर भी काफी कुछ पता चल जाता है। आज बात करेंगे कि आखिर मूलांक 9 वालों के लिए ये साल कैसा होगा?करियर, पर्सनल लाइफ और स्वास्थ्य नया साल मूलांक 9 वालों के लिए अच्छा होगा या फिर मिक्स? इस सवाल का जवाब मूलांक 9 वाले जातक जानने के लिए बेताब हैं। बता दें कि इस साल इस मूलांक के जातकों के प्रमोशन होने का योग है। प्रोफेशनल लाइफ ट्रैक पर लौटकर आएगी। कई लोगों को अच्...