नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Numerology Number 5 Horoscope for 2026: साल 2026 को आने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं। हर कोई नए साल से नई उम्मीदें लगा रहा है। नया साल हमेशा नए जज्बे और नई ऊर्जा के साथ आता है। बता दें कि ये साल नंबर 1 का है क्योंकि न्यूमेरेलॉजी के अनुसार अगर आप 2026 के अंकों का योग करेंगे तो 1 ही आएगा। 1 नंबर सूर्य ग्रह का होता है और ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2026 कई लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।करियर, पर्सनल लाइफ और स्वास्थ्य साल 2026 के लिए मूलांक 5 वालों का करियर बहुत सही जाने वाला है। मूलांक 5 के जातकों को इस साल प्रमोशन मिलेगा। साथ ही करियर से जुड़े कुछ नए स्किल्स भी आप इस साल सीखने वाले हैं। कुछ लोगों का ट्रांसफॉर्मर हो सकता है। वहीं जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें कई लाभ मिलने वाले हैं। बात की जाए स्टूडेंट्स तो उनके ...