नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Numerology Number 2 Horoscope for 2026: नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। जहां 2025 कई मामलों में मिला-जुला ही रहा, वहीं 2026 कई लोगों के लिए नई शुरुआल लेकर आने वाला है। अगला साल यानी 2026 सूर्य का साल होगा क्योंकि इसका योग 2+0+2+6= 1 आ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये नंबर सूर्य ग्रह को रिप्रेजेंट करता है। वहीं नंबर 1 को राजा माना जाता है। ऐसे में नया साल कई मामलो में खास होने वाला है। आज जानेंगे कि मूलांक 2 वालों के लिए नया साल कैसा जाने वाला है? बता दें कि किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 2 होता है। इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा है।करियर, पर्सनल लाइफ और स्वास्थ्य साल 2026 मूलांक 2 वालों के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लिहाज से बहुत सही जाएगा। इस साल आपके रिश्ते ...