नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Numerology Number 1 Horoscope for 2026: नए साल का इंतजार हर किसी को होता है। साल 2025 को खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है। नया साल 2026 जल्द ही दस्तक भी देने वाला है। किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 1 होता है। मूलांक 1 अपने आप में ही सबसे खास होता है। इस मूलांक के जातकों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जिसकी वजह से ये हर जगह चमकते दिखते हैं। बता दें कि अगला यानी नया साल भी सूर्य का ही होने वाला है क्योंकि 2026 का योग 1 ही होता है। ऐसे में 2026 को राजा का साल माना जा रहा है और इस वजह से मूलांक 1 वालों के लिए साल 2026 बेहद ही खास होगा। इस मूलांक के लोग साल 2026 में जिंदगी में नई ऊंचाइयों पर चढ़ते हुए नजर आने वाले हैं।करियर, पर्सनल लाइफ और स्वास्थ्य मूलांक 1 वालों के लिए 2026 ...