नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टेक ब्रैंड Honor ने इस साल अपने Robot Phone को एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था, लेकिन अब यह आइडिया सिर्फ एक शोकेस नहीं रह गया है। चीन से आई एक नई लीक के अनुसार, यह डिवाइस अपनी कमर्शियल जर्नी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor Robot Phone की मास प्रोडक्शन 2026 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी, जिससे यह साफ है कि कंपनी इसे मार्केट में उतारने के लिए लगभग तैयार है। एक टिपस्टर ने Weibo पर दावा किया है कि यह फोन जल्द ही प्रोडक्शन लाइन पर आ जाएगा। जहां इसे लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं लेकिन लीक से इतना जरूर तय होता है कि Honor इसे केवल कॉन्सेप्ट नहीं रहने देगा। यह फोन अपने पब्लिक शोकेस के बाद कमर्शियल दुनिया में पेश होने वाला है। यह भी पढ़ें- ट्रांसपैरेंट डिजाइन वाले Nothing फोन प...