नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- ऑनर अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। चीन में लॉन्च होने वाले इन नए डिवाइसेज का नाम Honor 400 और Honor 400 Pro है। हाल में इन डिवाइसेज को चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर देखा गया था। अब ये दोनों चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गए हैं। इसके साथ टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन डिवाइसेज के खास स्पेसिफिकेशम्स को लीक करके यूजर्स के एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। चीन के 3C ने DNN-AN00 और DNP-AN00 मॉडल नंबर वाले दो डिवाइसेज को अप्रूव किया है। माना जा रहा है कि DNN-AN00 ऑनर 400 है और यह 80 वॉट के चार्जर के साथ आ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ DNP-AN00 ऑनर 400 प्रो हो सकता है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाला हो सकता है।इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं ऑनर के नए फोन टिपस्टर डिजिटल चै...