नई दिल्ली, मई 31 -- Home Guard Recruitment 2025: अगर आप 7वीं या 10वीं पास हैं तो आपके लिए होमगार्ड के 1614 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की ओर से युवाओं के लिए होमगार्ड के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को NIC RANCHI के द्वारा उपलब्ध rpotalhg.egovran.in वेबसाइट पर जाना होगा।वैकेंसी डिटेल्स- 1. ग्रामीण गृह रक्षक- 1276 पद 2. शहरी गृह रक्षक- 338 पद होमगार्ड पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति कांके, रातु, चान्हो, माण्डर, लापुंग, बुढमू, बेड़ो, नामकुम, अनगढ़ा, सिल्ली, खलारी, नगड़ी, इटकी, राहे, बुण्डू, सोनाहातु, तमाड़, ओरमांझी ग्रामीण प्रखंड में की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता- 1. ग्रामीण गृह...