नई दिल्ली, मार्च 21 -- Holika Dahan 2024: 24 मार्च रविवार को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होगा। दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान मथुरा के निदेशक ज्योतिष आचार्य कामेश्वर चतुर्वेदी में बताया कि भद्रा के चलते रात्रि 11:12 बजे भद्रा व्यतीत होने पर ही होलिका दहन किया जा सकेगा कामेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित समय में भक्त प्रहलाद जी का पूजन एवं होलिका दहन पर्व मनाया जाता है, जो इस वर्ष 24 मार्च को होगा। होलिका दहन दिन में, चतुर्दशी में, प्रतिपदा में एवं भद्रा में नहीं होता है। साहित्याचार्य शरद चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्णिमा तिथि रविवार सुबह 9:55 बजे लग जाएगी। पूर्णिमा के साथ-साथ पूर्णिमा के पूर्वार्ध में भद्रा भी लग जाएंगी जो रात्रि 11:12 बजे तक रहेंगी। भद्रा में होलिका दहन करने से अग्निकांड...