नई दिल्ली, मार्च 12 -- होली के खास मौके पर ट्रेडिशनल स्वीट गुजिया जरूर बनाई जाती हैं। हर घर में इसे बनाया जाता है और जो घर में नहीं बना पाते हैं वह मार्केट से इसे लेकर आते हैं। अगर आप होली के त्योहार का नाश्ता और मिठाई घर पर बनाना पसंद करते हैं तो इस बार गुजिया अलग ट्विस्ट के साथ बनाएं। वैसे गुजिया बनाने के लिए मावा के साथ मेवा की स्टफिंग की जाती है। लेकिन इस साल कुछ अलग बनाने के लिए गुलकंद से गुजिया बनाकर तैयार करें। पान फ्लेवर पसंद करने वाले लोगों को गुलकंद से बनी गुजिया खूब पसंद आएंगी। इस फ्लेवर की गुजिया बनाना काफी आसान भी है। घर पर बनाने के लिए आप भी देखें रेसिपी।गुलकंद वाली गुजिया बनाने के लिए आपको चाहिए एक कप मैदा आधा छोटा चम्मच इलाइची पाउडर घी तलने के लिए 2 बड़े चम्मच गुलकंद 10 से 12 केसर के रेशे दो कप चीनी 2 बड़े चम्मच कद्दूकस कि...