नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Lunar Eclipse On Holi 2024 : सनातन धर्म में हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात को होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन होली मनाई जाती है। यह पर्व भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है। देशभर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। घर में गुझियां और कई तरह के पकवान बनते हैं और लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं। इस साल  25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, इस बार होली के दिन चंद्रग्रहण का साया पड़ने वाला है। 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 2  मिनट तक चंद्रग्रह लगेगा। भारत में यह चंद्रग्रहण नहीं दिखाई देगा। इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, साल के पहले चंद्रग्रहण के प्रभाव से कुछ राशियों ...