नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- HMD Skyline को पिछले साल जून 2024 में लॉन्च किया गया था और यह फोन खासतौर पर अपने सेल्फ-रिपेयरेबिलिटी फीचर की वजह से सुर्खियों में रहा। यानी यूजर्स इस फोन के कुछ पार्ट्स को खुद रिपेयर कर सकते हैं, जिससे सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह Nokia ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक था, जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन और रिपेयर-फ्रेंडली बिल्ड दिया गया था। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी HMD Skyline का अगला वर्जन यानी Skyline 2 पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन में पहले से ज्यादा अपग्रेडेड हार्डवेयर, बड़ी बैटरी, और नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें- Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्सHMD Skyline...