नई दिल्ली, जुलाई 21 -- HMD तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इन अपकमिंग फोन्स का नाम Pulse 2, Pulse 2 Plus और Pulse 2 Pro है। कंपनी ने इन फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर @smashx_60 (HMD_MEME'S) ने इन फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों फोन बजट सेगमेंट में आएंगे और इनमें सेगमेंट के हिसाब से शानदार हार्डवेयर, Unisoc प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं टिपस्टर ने इन फोन के फीचर्स के बारे में क्या जानकारियां दी हैं।एचएमडी पल्स 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन टिपस्टर ने X पोस्ट में लिखा कि एचएमडी पल्स 2 स्मार्टफोन 6.67 इंच के IPS LCD पैनल के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्...