प्रमुख संवाददाता, जुलाई 16 -- रेलवे में कर्मचारियों को कर्मयोगी बनाने का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार की इस पहल में बाद में अन्य केन्द्रीय विभाग भी शामिल किए जाएंगे। इसमें सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की दक्षता बढ़ाने की कोशिश होगी। विभागवार प्रशिक्षित करके मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। वे आठ घंटे का प्रशिक्षण देंगे। इसमें एक वीडियो सेशन भी है, जिसमें जामवंत-हनुमान संवाद भी सुनाया जाएगा। जिसमें व्यक्ति में छिपी शक्तियों और दक्षता को सामने लाने का गुरुमंत्र है। इस प्रशिक्षण के बाद रेल कर्मी कर्मयोगी कहलाएंगे। भारतीय रेल के कुल लगभग 13 लाख कर्मचारियों में से सात लाख को कर्मयोगी बनाने का लक्ष्य है। कानपुर में 17 जुलाई को विद्युत ट्रेनिंग सेंटर फजलगंज में कर्मयोगी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेलवे अफसरों ने बताया कि 17 जुलाई के प्र...