सुहैल खान, मई 28 -- यूपी के बरेली शहर में बनी रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम विराजेंगे। 51 फिट ऊंची मूर्ति का डिजाइन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले पद्मभूषण से सम्मानित मूर्तिकार रामसुतार ने तैयार किया है। मूर्ति नोएडा में तैयार की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी तैयार हो चुकी मूर्ति को देखने नोएडा जाएंगे। भविष्य में कई और मूर्तियां भी प्राधिकरण को तैयार करानी है। इस संबंध में मूर्तिकार से वार्ता की जाएगी। बीडीए की रामगंगानगर कॉलोनी में भगवान श्रीराम की प्रतिमा लगेगी। आवासीय परियोजना में करीब 33 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की गई रामायण वाटिका में यह प्रतिमा स्थापित करनी है। साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से इस मूर्ति को तैयार किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि यह रामायण वाटिका आने वाले समय में उत्तर भारत में विशेष आकर्षण क...