सुहैल खान, जून 2 -- यूपी के बरेली शहर में चूहों ने सड़क, सीवर लाइन और नालों को खोखला करना शुरू कर दिया है। मामला उस समय पकड़ में आया जब वार्ड नवादाशेखान स्थित नाला अचानक धंस गया। आसपास के लोगों ने नगर निगम जाकर इसके गिरने का कारण बताया तो अधिकारी भी हैरान हो गए। लोगों ने बताया कि चूहों ने नाले के नीचे की जमीन को खोखला कर दिया है। बरेली शहर में श्यामतगंज, सिकलापुर, कालीबाड़ी, पुराना शहर, ईंट पजाया मार्ग, संजय नगर, सुभाषनगर, वीर भट्टी, साहूकारा, नीम की चढ़ाई में चूहे गलियों के साथ ही नालों की नींव भी खोखली कर रहे हैं। चूहों के कारण सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो रही हैं। शहर में सैकड़ों चूहों की फौज जमीन को खोखला कर घरों की नींव हिला रहे हैं। कई घरों के लकड़ी के दरवाजे भी चूहों ने खराब कर दिए हैं। इसी तरह से रोडवेज मार्ग, सिविल लाइंस के एरिया में...