बरेली, मई 2 -- यूपीएससी की तैयारी कर रहे बरेली के युवक ने पानी से चलने वाली ट्रेन तैयार की है। इस ट्रेन को तैयार करने में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने भी योगदान दिया है। यह ट्रेन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग युवक और तीनों छात्राओं की प्रशंसा कर रहे हैं।इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कैंटीन संचालक के पुत्र गोपाल और कॉलेज की तीन छात्राओं लाएबा, काशिफा और यास्मीन ने पांच वर्षों की अथक मेहनत के बाद पर्यावरण अनुकूल तकनीक पर आधारित पानी से चलने वाली ट्रेन का निर्माण किया है। इस ट्रेन का नाम इंडियन वाटर ट्रेन रखा है। गुरुवार को इस्लामिया कॉलेज में ही इस ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यूपीएससी की तैयारी कर रहे गोपाल ने बताया, यह मॉडल इंडियन लोकोमोटिव का लघु संस्करण है, जो केवल 250 मिलीलीटर पानी में 50 मीटर...