बरेली, अक्टूबर 27 -- Hindustan Special: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मोहम्मद शमी की तरह अब बरेली का दिलशाद खान भी बंगाल से क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहा है। उत्तर प्रदेश से मौका न मिलने पर जिस तरह मोहम्मद शमी ने वर्ष 2007 में बंगाल से खेलना शुरू किया और टीम इंडिया तक पहुंचे, वैसी ही कहानी अब दिलशाद भी लिख रहा है। वह इन दिनों बंगाल की अंडर-19 और अंडर-23 टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहा है और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजरों में आ चुका है। दिलशाद एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिनकी सटीक गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी के अंडर-23 मुकाबले में मुंबई के खिलाफ नौ विकेट झटके। इस प्रदर्शन के बाद बंगाल टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने उनके हुनर की सराहना की। वह बंगाल प्रीमियर लीग में मुर्शिदाबा...